‘ऐ दिल है मुश्किल’ का रिलीज़ होना मुश्किल; सिनेमा ओनर्स एसोसिएशन ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने से किया इंकार

अलग-अलग मुद्दों को लेकर विवादों में रही करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का सिनेमाघरों में रिलीज़ होना मुश्किल लग रहा है। सिनेमा ओनर्स एसोसिएशन की 14 अक्टूबर को हुई एक मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि वे ऐसी किसी भी फिल्म को रिलीज़ नहीं करेंगे जिसमें पाकिस्तानी कलाकरों ने अभिनय किया हो। ये फैसला सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर लागू होगा। सिनेमा ओनर्स एसोसिएशन के नितिन

दातार ने मीटिंग के बाद इस बात की जानाकारी दी। एसोसिएशन ने बताया कि सभी सदस्यों को फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज़ न करने को कहा गया है क्योंकि देश के अधिकतर लोग पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ हैं। और मौजूदा हालातों को देखते हुए पाकिस्तान के किसी भी आर्टिस्ट की फिल्म को रिलीज़ करना एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है और वे ये खतरा मोल नहीं लेना चाहते। दरअसल ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान का कैमियो रोल है। उरी हमलों के बाद देश में पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तानी कलाकार की यह रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है। ये फिल्म इसी महीने की 28 तारीख को दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगाने की मांग की थी।

और पढ़ें