अकेले शाहरूख खान ही हमारी पहली वजह नहीं हैं। बल्कि पहली वजह तो अनुष्का और शाहरूख की हिट जोड़ी है। इस जोड़ी ने हमें रब ने बना दे जोड़ी में एक छोटे शहर की प्रेम कहानी दी थी। वहीं जब तक है जान में हमने शाहरूख के लिए अनुष्का का एकतरफा प्यार देखा। और अब जब हैरी मेट सेजल में दोनों का अनकहा कनेक्ट। इस फिल्म में दोनों भले ही
दो तरह की बाते कर रहें हों लेकिन उनकी आंखे एक ही बात कर रही है जो अभी तक हम फिल्म के प्रोमोस में देख चुके हैं। वहीं इस फिल्म के जरिए हमें दोनों की रियल लाइफ बॉंडिग भी ऑनस्क्रीन देखने को मिलेगी। एक तरफ शाहरूख जहां पंजाबी मुंडा हैरी का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं तो वहीं अनुष्का एक उत्कृष्ट गुजराती सेजल का किरदार निभा रही हैं। तो क्या दोनों ने एक साथ आकर इस कहानी का लेवल एक और पायदान उपर बढ़ाया है? खैर देखने से तो यही लगता है।
… और पढ़ें