अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘फिल्लौरी’ क्यों देखने जाएं? जानिए 5 वजहें

जब से कैसपर को स्क्रीन पर देखा है तब से ही मैं किसी भूत को देखने के लिए इतनी उत्साहित कभी नहीं हुई। लेकिन इस बार भूत पूरी तरह देसी है और दिलचस्प बात यह है कि वह एक महिला है। हम बात कर रहे हैं फिल्लौरी की शशि की जो अधिकतर पेड़ पर रहती है लेकिन पिछले एक महीने से तकरीबन हर जगह जाकर सभी को डरा रही है।

तो, आप पैदाइशी भूत अनुष्का शर्मा, उससे डर रहे सूरज शर्मा और अपनी दिलकश अंदाज से सबको लुभाने वाले दिलजीत दोसांझ को क्यों देखने जाएं? खैर, हम आपको अनुष्का की शशि की तरह पांच वजहें दे रहे हैं। पहला है फिल्म की कहानी। देखिए, सूरज जी एक मांगलीक है? अब आप पूछेंगे कि, मांगलीक क्या होता है? एक मांगलीक वो व्यक्ति होता है जिसे कि किसी लड़का या लड़की से शादी करने से पहले एक पेड़ से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है। तो, सूरज जी एक पेड़ से शादी करते हैं और पेड़ में शशि ही एक मात्र महिला थी, तो अब वो श्री और श्रीमति बन गए हैं। क्या सूरज इस भूतनी दुल्हन को संभाल पाएगा? इस सवाल का जवाब आपको शुक्रवार को थियेटर में मिलेगा। फिल्लौरी का सोशल मीडिया कैंपेन बेहद लाजवाब रहा। शशि ने शाहरुख जी, करण जौहर जी और साथ ही साथ ऑस्कर जी यानि कि ऑस्कर सेरेमनी को भी डराया है। और तो और शशि नील आर्मस्ट्रांग के साथ चांद पर भी चली जाती है, हालांकि चलना एक सही शब्द नहीं है। अगर ये फिल्म अपने प्रमोशनल कैंपेन के जितनी ही मजेदार है, तो आपका खर्च किया हुआ पैसा बेकार नहीं जाएगा। हमारे उत्साही होने की एक और वजह फिल्म की कास्ट भी है। अनुष्का एक भूत का किरदार निभा रही हैं, सही कहें तो फ्रेंडली भूत, सूरज शर्मा लाइफ ऑफ पाई के बाद बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं औऱ दिलजीत एक सिंगर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में दिखाया गया है कि इन तीनों की कहानी एक अलग ही दुनिया में किस तरह संघर्ष करती है। हालांकि फिल्म की कुछ विचित्र स्थितियां और बेहतरीन डायलॉग बेहद दिलचस्प लगेंगे। फिल्म का एक स्पिरिटिड स्कोर है और ये आपको डराएगी। सूफी और सोलफुल दम दम से लेकर हिप नॉटी बिल्लो जिसमें अनुष्का रैप कर रही हैं तक, फिल्लौरी का म्यूजिक परफेक्ट है। अनुष्का शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वह लाजवाब प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने शानदार थ्रिलर फिल्म एनएच 10 के बाद एक भूतनी दुल्हन के प्यार पर फिल्म बनाई। फिल्लौरी एक और इक्के की तरह लग रही है। क्या ये फिल्म अनुष्का शर्मा को एक बेहतरीन प्रोड्यूसर के तौर पर स्थापित करेगी? अभी भी फिल्लौरी देखने के लिए और कोई अच्छा कारण चाहिए, नहीं?

और पढ़ें