[jwplayer xo4O4GFO]
बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपने अब तक के जीवन में एक ही बार अपने पिता से नाराज़ हुए हैं। इस बात का खुलासा अभिषेक ने अपनी ज़िंदगी पर आधारित नई किताब “अभिषेक बच्चन स्टाइल एंड सब्सटैंस” में किया। लेखक और फोटेग्राफर प्रदीप चंद्रा की किताब में अभिषेक ने अपने बचपन से लेकर शादी और उसके बाद अपनी बेटी आराध्या के जन्म तक की कई बातें साझा की। इस किताब में अभिषेक ने बताया कि 1982 में जब कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके अमिताभ घायल हो गए थे तब कमर में दर्द के कारण वो अकसर अभिषेक को अपने आप से दूर करते रहते थे। जिसका अभिषेक को बहुत बुरा लगता था। उनके माता-पिता कभी उन्हें ये महसूस नहीं होने देते थे कि उनके पिता की स्थिति कितनी नाज़ुक है लेकिन घर के बाहर ऐसे मौके भी आए जब उन्हें सच का सामना करना पड़ा। अभिषेक के अनुसार स्कूल में एक दिन एक बच्चे ने उनसे पूछा कि क्या तुम्हारे पापा मरने वाले हैं? अभिषेक को इस बात का धक्का लगा और उसी रात उन्हें पहली बार अस्थमा का दौरा पड़ा। अभिषेक ने बताया कि इस दौरान उनकी मां को बहुत बुरे दौर से गुज़रना पड़ा था। अमिताभ अभिषेक से बचपन से ही बड़ों जैसा बर्ताव करते थे। अभिषेक ने यह भी बताया कि उनके घर में सब रूठने में माहिर हैं। उनकी मां और वो घंटे या दो घंटे जबकि उनके पिता और बहन श्वेता कई महीनों तक रूठे रह सकते हैं।