World Press Freedom Day: पिछले साल 180 देशों में भारत की रैंकिंग 161 थी.यह सूची पत्रकारों की स्वतंत्र रूप से और स्वतंत्र रूप से काम करने और रिपोर्ट करने की क्षमता के आधार पर 180 देशों को रैंक देता है।एशिया-प्रशांत क्षेत्र में – पत्रकारिता के अभ्यास के लिए दुनिया का दूसरा सबसे कठिन क्षेत्र – पांच देश मीडिया कर्मियों के लिए दुनिया के दस सबसे खतरनाक देशों में से हैं: म्यांमार (171वां), चीन (172वां), उत्तर कोरिया (177वां), वियतनाम (174वां) ) और अफगानिस्तान (178वां)। लेकिन, पिछले वर्ष के विपरीत, इस क्षेत्र का कोई भी देश सूचकांक के शीर्ष 15 में नहीं है। सुनिए क्या बोले Bihar के Independent Journalist Tanzil Asif.