Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) को उखाड़ फेंकने के इरादों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सभी प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक पटना (opposition leaders meeting in patna) में बुलाई है। दावा है कि इस बैठक में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद
पवार (Sharad Pawar), राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और शिवसेना (Shivsena) चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत कई दिग्गज इकट्ठा होकर भाजपा को संयुक्त चुनौती देने की दशा और दिशा तय करेंगे। मगर बैठक से पहले ही तीन नेताओं के रवैये से ना सिर्फ विपक्षी एकता दूर की कौड़ी नजर आने लगी है, बल्कि ऐसा लगता है कि कहीं ये तीनों नेता 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार (PM Modi) बनाने का काम ना करे दें। ये तीनों नेता है सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), टीएमसी (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और आप (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)…वो कैसे जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में
… और पढ़ें