इन दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव चल रहा है…. इस दौरान सभी पार्टी हर संभव प्रयास कर रही हैं ताकि वह जीत हासिल कर सकें…ऐसे में पंजाब में सीएम के चेहरे को लेकर जबरदस्त बहस चल रही…. आम आदमी पार्टी ने पंजाब ने और सासंद भगवंत मान को अपना चहेरा बनाया है… जिसके बाद से भगवंत मान के ड्रिंकिंग प्रॉब्लम को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है…. तो सुनिए इस पूरे मामले आलोक पुराणिक के क्या हैं विचार