NIA Team Attacked in West Bengal: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ हमले रुकने का नाम नहीं ले रही है। संदेशखाली (Sandeshkhali) में ईडी टीम (ED Team) को निशाना बनाए जाने के बाद अब एनआईए (NIA) पर हमले की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, अब पूर्व मेदिनीपुर (East Medinipur) के भूपतिनगर में केंद्रीय एजेंसी एनआईए की टीम पर हमला किया गया। कलकत्ता हाईकोर्ट (Kolkata HC) के निर्देशानुसार एनआईए टीम शनिवार को जांच के लिए गई थी। आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई।
West Bengal News: A National Investigation Agency (NIA) team investigating a 2022 blast in West Bengal’s East Medinipur district was attacked in Bhupatinagar on Saturday, resulting in minor injuries to two officials. The car in which the officials were travelling was also vandalised after two Trinamool Congress (TMC) members were picked up for questioning.