Wayanad By Election 2024: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यह पहला मौका है जब कि प्रियंका गांधी चुनावी राजनीति में कदम रख दी है. इसके अलावा पार्टी ने केरल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि केरल के वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वायनाड से अपने बहुप्रतीक्षित चुनावी डेब्यू के लिए तैयार हैं। यह सीट तब खाली हुई जब उनके भाई राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में दोहरी जीत के बाद उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट को बरकरार रखने का निर्णय लिया।
