Rajasthan Election 2023: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ (rajyavardhan singh rathore) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election) के लिए मतदान करने के बाद कहा कि मैं पिछले 50 दिन में गांव-गांव गया। जिस तरह से महिलाओं का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) और भाजपा (bjp) के लिए है, मैंने ऐसा आज तक नहीं देखा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव (rajasthan election) की 199 सीटों पर मतदान जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट (karanpur election) पर चुनाव स्थगित हो गया है। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot), पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (vasundhara raje), सचिन पायलट (sachin pilot), राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी (diya kumari) समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। मतदान प्रक्रिया सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं जिनमें राजस्थान पुलिस (rajasthan police) के 70 हजार से अधिक जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड, अन्य राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश) के 15 हजार होमगार्ड और आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं।