Bihar Elections 2025: पटना के पूर्णिया में 24 अगस्त 2025 को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडिया गठबंधन के नेताओं, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने चुनाव आयोग को “गोदी आयोग” करार देते हुए बिहार में मतदाता सूची संशोधन को 65 लाख मतदाताओं को हटाने का षड्यंत्र बताया। राहुल गांधी ने बीजेपी पर बेरोजगारी और महंगाई में विफलता का आरोप लगाया और गठबंधन के साझा घोषणापत्र की घोषणा की। नेताओं ने एकजुटता पर जोर देते हुए बिहार चुनाव में एनडीए को हराने का संकल्प लिया।