Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से जनता को रिझाने के लिए किए जा रहे चुनावी वादों का असर अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में दिखने लगी है.. सोमवार यानी 24 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) उत्तराखंड के दौरे पर थे….जहां पर उन्होंने चुनाव के मद्देनजर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा था कि… उत्तराखंड में अगर कांग्रेस की सरकार बन गयी…तो कभी भी LPG सिलेंडर के दाम 500 रुपये से अधिक नहीं बढ़ेंगे… इस बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने पलटवार करते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कुछ भी बोल रही है।