Uttarakhand By Election Results: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अभी तक बीजेपी का बुरा हाल चल रहा है. वह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस को हिमाचल की देहरा और नालागढ़ सीट पर बढ़त मिली हुई है. इसी तरह से उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस आगे है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ही आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी को बढ़त मिली हुई है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके जीत हासिल करते हुए दिख रही है. बिहार की रुपौली सीट पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू आगे है. उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर फिलहाल कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे. उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक दोनों सीटों पर चुनाव परिणाम आ जाएंगे. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर तब 75.95 प्रतिशत वोट पड़े थे.