US Election 2024: अमेरिका में चुनावी दिन नजदीक आने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेनसिल्वेनिया में किए गए ‘वोटर फ्रॉड’ के दावे फिर से चर्चा में हैं। 2020 चुनाव के बाद की तरह, ट्रंप के इन आरोपों से इस बार भी चुनावी नतीजों को चुनौती देने की आशंका बढ़ रही है। **प्रोटेक्ट डेमोक्रेसी** से जुड़े कार्यकर्ता काइल मिलर का कहना है कि ट्रंप इस तरह की बयानबाजी कर भविष्य में नतीजों को खारिज करने की भूमिका तैयार कर रहे हैं।