US Election Result: अमेरिकी सांसद और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य रिचर्ड मैककॉर्मिक (richard mccormick) ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प (donald trump) का प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है और प्रधानमंत्री मोदी काफी समय तक सत्ता में रहेंगे। दोनों ही बिजनेस में बहुत समझदार हैं, और दोनों ही प्रो-बिजनेस हैं। मुझे लगता है कि वे साथ मिलकर विश्व की अर्थव्यवस्था को बढ़ा सकते हैं। अगले पांच वर्षों में भारत का जीडीपी दुनिया में तीसरे स्थान पर होगा, जो हमारे व्यापार के लिए और हमारी वैश्विक सोच के लिए अच्छा है। भारत हमारे लिए एक बेहतरीन और रणनीतिक सहयोगी है… हमें एक-दूसरे की जरूरत है। मुझे लगता है कि सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लोकतंत्रों का साथ में होना हमारे लिए अच्छा संकेत है।