UP Election 2022: क्या चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाएंगी ये तेजतर्रार महिला नेत्रियां

योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का राजनीति में सफ़र बहुत पुराना नहीं है…माना जाता है कि यह राजनीति में अपने पति के वजह से आईं है…लेकिन अब वह भी यूपी में बीजेपी का नामी चेहरा बन चुकी हैं… सरकार बनने के बाद स्वाति सिंह को मंत्री भी बनाया गया… और उनको चुनाव के लिए दौरे और प्रचार में मंच पर अहम चेहरे के तौर पर बीजेपी

पेश करती रही है… इन मीडिया में चर्चा है कि स्वाति सिंह और उनके पति उमा शंकर सिंह दोनों एक ही सीट से पार्टी से टिकट चाहते हैं …. हालाकि अभी किसी का भी टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है… 

और पढ़ें