UP Assembly Election 2022: अयोध्या समेत पांचवें चरण में आरएसएस की सक्रियता बढ़ी, मतदाताओं को गिन रही है योगीराज की उपलब्धियां

यूपी विधानसभा चुनावों में जैसे जैसे पूर्वांचल के मोर्चे पर जंग जा रही है, वैसे वैसे भगवा ब्रिगेड की कमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगे बढ़ कर अपने हाथों में लेता जा रहा। खासकर पांचवें और छठवें चरण की सीटों पर संघ के स्वयंसेवक ज्यादा ही सक्रिय हैं, क्योंकि इन्हीं चरणों अयोध्या और काशी की सीटें भी आती हैं।