UP Election 2022 and Gorakhpur City: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट पर देश भर की निगाहें टिकी हैं। गुरुवार को हुए मतदान के बाद पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में हुए अधिक मतदान के आंकड़े चर्चा का विषय बन गए हैं। इस सीट के लिए इस बार अब तक के सर्वाधिक मतदान से नतीजे की चर्चा से हटकर संभावित मार्जिन पर कयासबाजी शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि शहर सीट के लिए जीत-हार का अब तक का सबसे बड़ा अंतर दिखेगा।