UP Election 2022: पहले चरण के मतदान में 3 अरबपति और 280 करोड़पति मैदान में, 156 दागी उम्मीदवारों को मिला टिकट

UP Assembly Election 2022 First Phase: यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें से 156 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा दागियों को बीजेपी (BJP) ने टिकट दिया है, दूसरा नंबर सपा (SP) और तीसरा आरएलडी (RLD) का है। उम्मीदवारों के हलफनामे को आधार मानें तो पहले चरण में 3 अरबपतियों समेत 280 करोड़पति कैंडिडेट मैदान में हैं। जबकि 49 फीसदी उम्मीदवार

ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े लिखे हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट

और पढ़ें