UP Election First Phase: सत्ताधारी बीजेपी से लेकर विपक्षी दल सपा-बसपा और कांग्रेस तक, दागियों को टिकट देने में कोई पीछे नहीं…यहां तक की खुद को आम आदमी की पार्टी कहने वाली आप भी नहीं…एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण की 57 सीटों पर सबसे ज्यादा 29 दागियों को बीजेपी ने टिकट दिया है। जबकि सपा ने 21 और उसकी सहयोगी आरएलडी ने 17 दागियों को मैदान में उतारा है।