सीएम योगी के उन 42 मंत्रियों के कागजात खंगाल लीजिए जो इस बार चुनाव मैदान में हैं…उन्हीं के दाखिल किये गये शपथपत्रों के मुताबकि चुनाव लड़ने वाले 42 में से 27 मंत्रियों की आमदनी का स्रोत खेती से होने वाली आय और विधायकी का वेतन है। अगर यहां जो काबिल-ए-गौर बात है वो ये कि इन सभी 27 किसान कम मिनिस्टर्स की सालाना आय 5.94 करोड़ रुपये है…तो कहिए आ
… और पढ़ें