देश का किसान अगर सालाना 5-6 करोड़ की कमाई करने लगे तो भला अब और कितने अच्छे दिन आएंगे…हमारी बात सुनकर आप शायद मुस्कुरा रहे होंगे, मगर सच तो ये है कि कम से कम यूपी में 27 किसान ऐसे हैं, जिनकी औसत सालाना आमदनी करीब करीब 6 करोड़ है। अगर यकीन ना हो रहा हो तो यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा दाखिल शपथ पत्रों को देख लिजिए।