UP Election 2022: यूपी चुनाव में मतदान के बाद अब मतगणना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी वाराणसी में मतगणना से पहले मंगलवार को तीन ट्रकों पर ईवीएम को ले जाने और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के उसको लेकर विरोध जताने का विवाद बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी का सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर ने चेतावनी दी है कि जब तक वाराणसी के डीएम और कमिश्नर हटाए नहीं जाते हैं तब तक मतगणना नहीं होने दी जाएगी।