UP Election 2022: मथुरा में बोले अमित शाह, सपा-बसपा की सरकार का मतलब जातिवाद

यूपी चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह मथुरा में मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया…जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर बाहुबलियों और गुंडागर्दी को लेकर जमकर हमला बोला…. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में मंत्री और अखिलेश के खास आजम खान पर जब केस होने शुरू हुए तो, आईपीसी की धारा कम पड़ने लगी… ऐसे तो इनकी सरकारों में मंत्री होते हैं।