UP Election 2022: अखिलेश यादव का वादा, यूपी सरकार बनी तो लगायेंग आलू प्रोसेसिंग यूनिट

यूपी चुनाव में सभी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट दिलाने के लिए तम्माम तरह की वादें कर रही है…. हालांकि चुनाव बाद इन वादों पर कितना अमल होगा इसे कोई भी नहीं जानता है। इस क्रम सपा नेता अखिलेश यादव ने भी आगरा में आलू प्रोसेंसिग यूनिट लगवाने का वादा किया है।