CM Yogi News: उत्तर प्रदेश बीजेपी (up bjp) कार्यसमिति की बैठक (up bjp meeting) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने अपने संबोधन के दौरान एक बड़ा बयान दे दिया है। बैठक (up bjp meeting) में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी (cm yogi) ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि 2024 के चुनाव (election 2024) में बीजेपी का वोट प्रतिशत पिछले चुनावों के बराबर रहा है।
… और पढ़ें