Mulayam Singh Yadav was against when Dimple Yadav and Aparna Yadav enters in Politics : मुलायम का विरोध 2017 में भी था, जब उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर चुनाव लड़कर राजनीति में कदम रखा। मगर ये वो दौर था, जब यादव परिवार जबरदस्त गृहकलह से जूझ रहा था। नेताजी कह सुन तो बहुत कुछ रहे थे, मगर उनकी बात कोई नहीं सुन रहा था।