TIPRA MOTHA के संस्थापक प्रद्योत देबबर्मा मैदान में नहीं, लेकिन पूर्वोत्तर के राजा ने क्यों लगाए ये आरोप?

त्रिपुरा चुनाव (Tripura election) में मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद, टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा (pradyot berma) ने आरोप लगाया कि हिंसा “सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे” पर हुई थी। पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज और टिपरा मोथा के संस्थापक प्रद्योत देबबर्मा मैदान में नहीं हैं। पार्टी त्रिपुरा की 60 में से 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। देबबर्मा ने कहा

कि धनपुर, जरीलम, मोहनपुर और ककरबन में हिंसा की घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा, “एक और चिंता यह है कि ईवीएम खराब हो रही हैं। मुझे पूरा यकीन है कि एक बार जब लोग इतनी बड़ी संख्या में आएंगे तो सरकार से स्पष्ट रूप से पूछा जाएगा।”

और पढ़ें