काशी का विकास PM Modi की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक,बाकी सरकारों में बिजली तक नहीं मिलती थी- Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरु रविदास जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं…. उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि गुरु रविदास जी जन्म स्थली देश की सबसे प्राचीन शहर वाराणसी में…. और मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने यह कई विकास के कार्य किए हैं… वाराणसी का विकास पीएम मोदी के शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है..