Telangana Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) से पहले सभी पार्टियां जमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) भी तेलंगाना पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता केसीआर (KCR) को बाय-बाय करना चाहती है. इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने मंच से गुनगुनाते हुए कहा, ” अब तो तेलंगाना की है यही पुकार, बाय बाय केसीआर – बाय बाय केसीआर. बंद करो अपने झूठ का कारोबार, बाय बाय केसीआर.” सुनिए भाषण….