SIR In Bihar: तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट पर खोल दी EC की पोल, BJP प्रभारी के नाम पर भड़के

SIR In Bihar: तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कागजात दिखाते हुए दावा किया कि गुजरात बीजेपी के नेता भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला, लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह

बदलकर वोट देने लगे।

और पढ़ें