Swati Maliwal Case: आज दिल्ली नगर निगम (delhi nagar nigam) के पार्षदों की बैठक बुलाई गई थी. तख्ती लेकर बैठक में पहुचें भाजपा (bjp) पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान मेयर शैली ओबेरॉय (shelly oberoi) ने भाजपा पार्षदों को अपनी सीट पर बैठने की अपील की, लेकिन भाजपा (bjp) पार्षद नहीं माने. जिसके बाद मेयर ने बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, सुनिए क्या बोलीं दिल्ली की मेयर (delhi mayor) .
