National Herald Case: ईडी(ed) ने बताया कि कांग्रेस(congress) से जुड़े एजेएल और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इसमें एजेएल की प्रॉपर्टी 661.69 करोड़ रुपये की है. सुनिए कांग्रेस प्रवक्ता इसपर क्या कुछ बोलीं…ईडी ED इस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) , उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (mallikarjun Kharge) से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है.