सुल्तानपुर लोधी सीट (Sultanpur Lodhi seat) से कांग्रेस ने फिर से नवतेज सिंह चीमा (Navtej Singh Cheema) को ही टिकट दिया है. जबकी पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राणा गुरजीत सिंह (Rana Gurjit Singh) अपने बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह (Rana Inder Pratap Singh) के लिए सुल्तानपुर लोधी से टिकट मांग रहे थे. जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो राणा गुरजीत सिंह के बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह निर्दलीय ही मैदान में उतर गए.