UP ELECTION 2022: यूपी की राजनीति के ऐसे परिवार, जिनके सदस्य अलग-अलग पार्टियों में रहकर कर रहे सियासत

इस वक्त उत्तर प्रदेश चुनावी माहौल में रमा हुआ है. हर पार्टी जोड़ तोड़ की सियासत में लगी है. अपर्णा यादव बीजेपी (Aparna Yadav BJP) में शामिल हो चुकी है. स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी (Swami Prasad SP) में आ चुके हैं. चुनावों के इस महाकुंभ में कई परिवार बंट गए है. आज आपको ऐसे ही परिवारों के बारे में बताएंगे जिसके अलग अलग पार्टियों में राजनीति करने उतर चुके हैं.