श्रीनगर में नजरबंद आप सांसद संजय सिंह ने गेस्ट हाउस के गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला से बात की, जब पुलिस ने मुलाकात की अनुमति नहीं दी। यह घटना मेहराज मलिक की पीएसए के तहत गिरफ्तारी के विरोध के दौरान हुई। फारूक अब्दुल्ला को संजय सिंह से मिलने से रोकने पर आप और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र और उपराज्यपाल पर तानाशाही का आरोप लगाया। संजय सिंह आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे।