SP Singh Baghel : करहल से बीजेपी प्रत्याशी, एसपी बघेल के काफिले पर हमला, बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) के काफिले पर मंगलवार यानी 15 फरवरी की देर रात हमला बोला गया… करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अतीकुउल्लापुर में यह घटना हुई….दावा है कि खेतों से निकले कुछ लोगों ने पथराव किया और फायरिंग भी की….. पथराव में केंद्रीय मंत्री की कार सहित कई अन्य कारों के शीशे भी टूट गए हैं…..यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री बघेल ने करहल

थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है….

और पढ़ें