Sonia Gandhi Video: बुधवार को इंफाल के दोनों जिलों में पूर्ण कर्फ्यू बहाल कर दिया गया, जहां भीड़ ने फर्स्ट मणिपुर राइफल्स कैंपस में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। इसके साथ ही, पुलिस द्वारा मुख्य रूप से म्यांमार के नागरिकों के रूप में पहचाने गए 44 व्यक्तियों को भारत-म्यांमार सीमा के सीमावर्ती शहर मोरेह में पकड़ा गया। इंफाल शहर में गोलीबारी की खबरें सामने आने के बाद 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरेह और इंफाल दोनों में तनाव बरकरार है। एक सुरक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि फर्स्ट मणिपुर राइफल्स कैंपस में तोड़फोड़ करने की Manipur Latest Update: भीड़ की कोशिश के परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों के साथ टकराव हुआ, जिससे अंततः किसी भी संभावित हथियार की चोरी को रोक दिया गया। अब कई राज्यों में चुनाव है, ऐसे में सोनिया गाँधी ने कांग्रेस के प्रदर्शन और राजनीती पर बयान भी दिया साथ ही कई बड़े सवाल उठाए. देखिये उनका ये वीडियो संदेश।