Delhi New CM Announcement: दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi election) में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी अब अगले मुख्यमंत्री के नाम पर विचार कर रही है। इस बार पार्टी किसी महिला को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है, जो नए निर्वाचित विधायकों में से हो सकती है। चर्चाओं के मुताबिक, रेखा गुप्ता (rekha gupta) और शिखा रॉय (shikha rai) जैसे नाम रेस में सबसे आगे हैं। इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पार्टी एक डिप्टी सीएम भी बना सकती है, जो सामाजिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से चुना जाएगा, ताकि दिल्ली में विविध नेतृत्व सुनिश्चित किया जा सके।