Sandeshkhali Violence: संदेशखाली (sandeshkhali) में जिस महिला ने दुष्कर्म के आरोपों को वापस लिया है, उसका कहना है कि अब बीजेपी (bjp) के नेता उसका सामाजिक बहिष्कार कर रहे हैं । पश्चिम बंगाल (west bengal) में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग (election voting) है। इससे 9 दिन पहले ही TMC ने ये वीडियो जारी किया है। इसकी शुरुआत में संदेशखाली (sandeshkhali) के BJP मंडल सभापति रहे गंगाधर कोयल नजर आ रहे हैं। बीरभूम लोकसभा सीट (veer bhum lok sabha seat) पर टीएमसी (tmc) उम्मीदवार शताब्दी रॉय (satabdi roy) के समर्थन में एक आभासी संबोधन में, बनर्जी ने संदेशखाली वीडियो (sandeshkhali video) क्लिप का उल्लेख किए बिना, जोर देकर कहा कि पिछले सप्ताह की घटनाओं ने राज्य और उसके लिए शर्म और अपमान की साजिश रचने वालों के असली इरादों का खुलासा किया है। देखिये वीडियो