Sachin Pilot Interview: जनसत्ता.कॉम(jansatta) ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट(Sachin Pilot) के साथ एक विशेष इंटरव्यू किया है। जिसमें वह टोंक विधानसभा चुनाव(rajasthan election 2023) से लेकर अन्य कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं। वह फिलहाल टोंक विधानसभा(tonk election) से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं और उनका मुक़ाबला करने के लिए भाजपा(BJP) की ओर से पूर्व विधायक अजित मेहता(Ajit Mehta) को चुनाव में उतारा गया है।