Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस (Congress) नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने साफ कर दिया है कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ उनके मतभेद खत्म नहीं हुए, बल्कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के कहने पर चुनाव तक के लिए शांत हुए हैं। जनसत्ता के साथ खास बातचीत में पायलट ने साफ किया कि पार्टी की प्राथमिकता फिलहाल राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजेपी (BJP) को लोकसभा चुनावों में हराने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी यही सोच अपनाएगी।