Putin Nuclear Briefcase Ukraine Conflict: अमेरिकी न्यूक्लियर फुटबॉल को 1962 में तत्कालिन यूएस प्रेसीडेंट जॉन एफ कैनेडी के आदेश पर विकसित किया गया। ताकि परमाणु हमले की कमान यूएस प्रेसीडेंट और जिम्मेदार लोगों के हाथ में हमेशा रहे। दूसरी तरफ रशियन न्यूक्लियर ब्रीफकेस को भी इसी उद्देश्य के साथ अस्सी के दशक में विकसित किया गया था…कहने को ये एक डिवाइस है, मगर वास्तविकता में तीन न्यूक्लियर फुटबॉल और तीन न्यूक्लियर ब्रीफकेस हैं। जो दोनों देशों के राष्ट्रपति, रक्षामंत्री और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पास रहते हैं। न्यूक्लियर हमले की स्थिति में इन तीनों में से कम से कम दो अपने कोड और की का इस्तेमाल करना होता है…इन दो में एक राष्ट्रपति होता है।