Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों (election 2024) से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी (priyanka gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने चुनावी मैदान में उतरने को लेकर संकेत दिए. उन्होंने (robert vadra) अमेठी निर्वाचन क्षेत्र (Amethi Constituency) के बारे में बात करते बीजेपी (bjp) और स्मृति ईरानी (smriti irani) पर जम कर वार किया. उन्होंने (robert vadra) कहा कि, “मुझे लग रहा है कि वो(अमेठी की जनता) चाहते हैं कि गाँधी परिवार (gandhi family) का कोई भी सदस्य वापस आये… वहां भारी बहुमत से जिताएंगे.