Rampur By Election: जाग रहा है आजम खान के साथियों में भाजपा प्रेम, क्या बदलेगा रामपुर का सियासी खेल?

रामपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग में अब प्रचार अभियान तेज होते ही नाराज नेता भी पाला बदलने लगे हैं। इस कड़ी में अब रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू का नाम जुड़ने वाला है। आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू को बीजेपी का साथ रास आ रहा है। आजम के इतने करीबी का पार्टी छोड़कर जाना और वो उपचुनाव से ऐन पहले, सपा

खेमे के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।

और पढ़ें