Ram Mandir Pran Pratishtha: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा है कि धर्म एक निजी विषय है. इसे भारत में राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है. यह चिंताजनक है. उन्होंने कहा, “2024 का चुनाव (Lok Sabha Election 2024) भारत के भविष्य के लिए अहम है. मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग सोचेंगे कि 2024 का चुनाव (Lok Sabha Election 2024) भारत के भविष्य के लिए कितना जरूरी है. हम चौराहे पर हैं और भारत के लोगों को तय करना होगा कि वे किस तरह का राष्ट्र बनाना चाहते हैं. क्या वे हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाना चाहते हैं या क्या वे एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं जो वास्तव में धर्मनिरपेक्ष और ग्रामीण हो, जिसमें समावेश, विविधता और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित हो.” उनके इस बयान के बाद क्या बोल रहे हैं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi), सुनिए।