Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस क्यों नहीं बनाती जाट सीएम? क्या जाट विरोधी हैं अशोक गहलोत?

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) में मतदान की तारीख (Voting Date) जैसे जैसे नजदीक आ रही है। सूबे में जातिगत राजनीति (Caste Politics) भी चरम पर पहुंचती जा रही है। बीजेपी (BJP) हो या कांग्रेस (Congress) जाट (Jaat), ब्राह्मण (Brahmin), राजपूतों (Rajput) की महापंचायत में सियासी दमखम दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 5 बार विधायक और 2 बार मुख्यमंत्री बनने वाली वसुंधरा राजे

(Vasundhara Raje) भी कई इस जातिगत समीकरण का फायदा ले चुकी हैं। वहीँ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के जाट बिरादरी (Jat Community) के साथ खट्टे मीठे अनुभव रहे हैं ।लेकिन जाट फैक्टर (Jat factor) की बात करें तो 12 से 14 फीसदी वोट बैंक (Vote Bank) वाला जाट समाज अपनी एकजुटता के चलते सभी दलों पर भारी पड़ता है। ऐसा माना जाता रहा है कि समाज चुनावी समीकरणों को ताक पर रख एक साथ एक जगह वोट डालता है।

और पढ़ें
BMC Ward - 225 Sassoon Docks - World Trade Centre Election Result 2026 in Hindi | वार्ड 225 ब्रेबोर्न स्टेडियम - कोलाबा मार्केट सीट से जानें कौन जीता कौन हारा - चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026.
Ward 225 Sassoon Docks – World Trade Centre Election Result LIVE | ब्रेबोर्न स्टेडियम – कोलाबा मार्केट वार्ड – 225 चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट 2026 लाइव : ब्रेबोर्न स्टेडियम – कोलाबा मार्केट वार्ड – 225 (बीएमसी), यहां देखें कौन Winner और नतीजे