Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को ईडी (ED) ने 16 नवंबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. ED के सामने पेश होने के बाद कांग्रेस नेता वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने दावा किया कि उनकी कंपनी का FEMA से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि 10-12 साल पहले भी वो इन आरोपों के संबंध में जवाब दे चुके हैं. वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने कहा, “मैंने उनसे कहा कि मेरी कंपनी और मेरा FEMA से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने इन आरोपों के संबंध में 10-12 साल पहले भी जवाब दिया है. मुझे 16 नवंबर को बुलाया गया है.”