Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) का मतदान (Voting) संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर नतीजों Election Counting) पर जा टिकी है। इस बार के चुनाव को लेकर जहां बीजेपी (BJP)- कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। वहीं राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है कि इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बीजेपी और कांग्रेस के बागी किंगमेकर (King Maker) की भूमिका में नजर आ सकते है। इसका मतलब ये हुआ कि राजस्थान में किसकी सरकार आएगी ये बागी तय कर सकते हैं। प्रदेश में इस बार चुनावी मैदान में ऐसे कई नेता हैं, जिनकी रैलियों के जरिए ही यह साफ हो गया कि वो सत्ता के समीकरण को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।