Rajasthan CM: भाजपा सूत्रों का दावा है कि राजस्थान (Rajasthan) में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) का नाम भी अगले सीएम (Rajasthan CM) के रूप में चर्चाओं में है. दरअसल भाजपा ने विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के दौरान सीएम फेस की घोषणा नहीं की थी. यहां भाजपा ने 41.69 फीसदी वोटों के साथ 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बीच सूत्रों ने बताया है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को पार्टी लाइन के साथ रहने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले के साथ रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, राजे (Vasundhara Raje) आज रात दिल्ली पहुंच सकती हैं, आलाकमान ने बातचीत के लिए उन्हें बुलाया है….इस बीच जयपुर (Jaipur) में बीजेपी में बड़ा ड्रामा सामने आया। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात सीकर रोड पर एक होटल में भाजपा के 5-6 विधायक ठहरे थे। इनमें किशनगंज विधायक ललित मीणा भी थे। साथी विधायकों की बातें और हाव-भाव देख ललित को शक हुआ कि पार्टी के किसी बड़े नेता के इशारे पर लॉबिंग हो रही है। क्योंकि वे कोटपूतली से आगे किसी होटल में जाने की बात कर रहे थे।