Prajwal Revanna Case: कैसरगंज से लेकर कर्नाटक (karnataka case) और उन्नाव (unnao case) से लेकर उत्तराखंड तक बेटियों को निशाना बनाने वाले अपराधियों को प्रधानमंत्री का मौन समर्थन अपराधियों के मनोबल को बढ़ा रहा है। क्या मोदी (pm modi) के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?’ राहुल गांधी (rahul gandhi) ने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, ‘हमेशा की तरह, नरेंद्र मोदी (pm modi) ने कर्नाटक में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों पर शर्मनाक चुप्पी साध रखी है। उन्हें जवाब देना होगा कि सब कुछ जानते हुए भी उन्होंने (भाजपा) (bjp) सिर्फ वोटों की खातिर सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले राक्षस को बढ़ावा क्यों दिया? इतना बड़ा अपराधी इतनी आसानी से देश से कैसे भाग गया?” एसआईटी (sit) ने एक महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी बनाए गए प्रज्वल रेवन्ना (prajwal revanna) और उनके पिता एचडी रेवन्ना (hd revanna) को भी नोटिस जारी किया है।