वीडियो में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान हुई कथित वोट चोरी पर बोलते नजर आते हैं। वे दावा करते हैं कि चुनाव आयोग (ECI) और बीजेपी की मिलीभगत से लाखों वोट चुराए गए, जो लोकतंत्र पर ‘परमाणु बम’ या ‘हाइड्रोजन बम’ जैसा हमला है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 6 महीने की जांच के बाद यह सबूत इकट्ठा किए हैं। कर्नाटक के महादेवपुरा में 6.5 लाख वोटरों में से 1,00,250 फर्जी वोट जोड़े गए, जिनमें 11,965 डुप्लिकेट वोटर, 40,009 फर्जी पते, 10,452 बल्क वोटर (एक ही पते पर सैकड़ों नाम), 4,132 अमान्य फोटो वाले वोटर और 33,692 नए वोटर (फॉर्म 6 का दुरुपयोग) शामिल हैं। वे युवा वोटर्स पर विशेष फोकस करते हुए कहते हैं कि यह सिस्टमैटिक तरीके से कुछ समुदायों और युवाओं को निशाना बनाकर वोटरों को वंचित करने का खेल है। कर्नाटक में कांग्रेस को 16 सीटें मिलनी चाहिए थीं, लेकिन वोट चोरी से रिजल्ट उलट गए। यह समस्या महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों में भी फैली हुई है।